RAJASTHAN

एलपीजी आईडी मैपिंग की अवधि 10 तक व ई-केवाईसी की अवधि 31 तक बढ़ाई

उदयपुर, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एनएफएसए लाभान्वितों को 450 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए एलपीजी आईडी मैपिंग की अवधि 10 दिसंबर तक व ई-केवाईसी की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई है।

जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2024-25 के अनुसार रसोई गैस सिलेंडर योजना का दायरा बढ़ाते हुए सभी उपभोक्ता जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, उन समस्त एनएफएसए लाभान्वितों को 450 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाना है। सभी वंचित उपभोक्ता अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकानदार से पोस मशीन के माध्यम से समस्त सदस्यों के आधार नम्बर की सीडिंग, ई-केवाईसी तथा परिवार के सदस्यों के नाम, समस्त एलपीजी आईडी की सीडिंग अवश्य कराएं। निर्धारित तिथि तक ई-केवाईसी नहीं करवाने पर उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार उपभोक्ताओं के नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटा दिए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top