RAJASTHAN

रसोई गैस सिलेण्डर धमाके के साथ फटा दंपती सहित 3 झुलसे

रसोई गैस सिलेण्डर धमाके के साथ फटा दंपती सहित 3 झुलसे

अजमेर, 3 मार्च (Udaipur Kiran) । अजमेर के रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सुरसुरा में सोमवार सुबह एक रसोई गैस सिलेंडर फटने से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों में जरदार खान, उनकी पत्नी जायदा और पड़ोसी करण शामिल हैं।

गांव निवासी श्रीमती शहनाज के अनुसार, करण सुबह चाय बनाने के लिए गैस सिलेंडर बदल रहा था, तभी अचानक सिलेंडर का ढक्कन खुल गया, जिससे गैस पूरे कमरे में फैल गई और आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास में जरदार खान ने सिलेंडर पर पानी से भीगी बोरी और मिट्टी डाली, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। कुछ ही देर में सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे जरदार, जायदा और करण गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही रूपनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भिजवाया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, जायदा की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सिलेंडर फटने की असल वजह क्या थी। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top