Uttar Pradesh

प्रेमिका से कई घंटे बात करने के बाद फांसी पर झूला प्रेमी

युवक के आत्महत्या किये जाने के बाद रोते परिजन

कानपुर, 07 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । प्रेमिका की तीन दिन बाद शादी होने को लेकर प्रेमी काफी परेशान रहा और प्रेमिका से कई घंटे बात करने के बाद फांसी पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों का आरोप है कि युवक ने अपनी प्रेमिका को नगदी व जेवर समेत मोबाइल दे आया था और उसी की मांग कर रहा था। प्रेमिका के जाने व दिया हुआ सामान वापस न मिलने से आहत होकर युवक ने यह कदम उठाया है।

सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के बिनगवां गांव निवासी किसान नंदलाल कश्यप का 19 वर्षीय बेटा जीतू ट्रक चालक था। जीतू साढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी मौसी के घर अक्सर जाता रहता था। इसी दौरान उसका वहीं की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग हो गया था। पिता ने बताया जीतू करीब तीन माह से ट्रक चलाने भी नहीं जा रहा था। आये दिन युवती के घर मिलने जाता था। युवती का दूसरी जगह विवाह तय हो गया है। 10 दिसम्बर को युवती का विवाह है। आरोप है कि दो दिन पहले जीतू घर के जेवर व 40 हजार की नगदी और एक कीमती मोबाइल युवती को दे आया था।

जानकारी होने पर उन्होंने विरोध किया तो जीतू ने जेवर व नगदी वापस लाने की बात कही थी। जिसको लेकर वह युवती से पूरा सामान वापस मांग रहा था, लेकिन युवती व उसके परिजनों ने जेवर व नगदी वापस देने से इंकार कर दिया। शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह चार बजे तक जीतू युवती से फोन पर बात करता रहा। इसके बाद वह शौंच जाने की बात कहकर घर से निकल गया। करीब सात बजे ग्रामीणों ने उसका शव एचपी गैस एजेंसी के पास पेड़ से रस्सी के फंदे पर लटका होने की जानकारी दी। पुलिस ने फारेंसिक टीम संग शव नीचे उतारकर साक्ष्य एकत्र किए। बेटे का शव देख मां अन्नू व भाई बहनें बदहवास हो गए। थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top