Uttar Pradesh

प्रेमी जोड़े ट्रेन के आगे कूदे, हालत गंभीर

फोटो

औरैया, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) । दिबियापुर नगर क्षेत्र में शनिवार को एक प्रेमी जोड़े ट्रेन के आगे कूद गये। परिवार से शादी की रजामंदी न होने पर प्रेमी जोड़े ने यह कदम उठाया है।

फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला अमन (24) वर्षीय अमन गुप्ता अपनी बुआ की बेटी (19) से प्रेम करता था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार वाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे।

इसी वजह से दोनों घर से निकलकर गांव कैझरी के पास से गुजर रही रेलवे ट्रैक पर पहुंच गये। सामने से आ रही सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद गये। ट्रेन से टकराकर दोनों ट्रैक के बाहर जा गिरे।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुुंची आरपीएफ ने दोनों को सीएचसी दिबियापुर में भर्ती कराया। गंभीर हालत के चलते दोनों को कानपुर रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही युवक-युवती के परिजन अस्पताल पहुंच गए।

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top