CRIME

छात्रा की मौत के मामले में प्रेमी गिरफ्तार, शादी से मुकर गया था आरोपी

ग्रेटर नोएडा,11दिसंबर (Udaipur Kiran) । गौतमबुद्धनगर पुलिस ने सूरजपुर में बीबीए की 19 वर्षीय छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतका के लिव-इन पार्टनर सतीश उर्फ संतोष को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में पता चला कि सतीश ने शादी का वादा करके युवती को प्रेमजाल में फंसाया था, लेकिन बाद में शादी से मुकर गया। इसी दौरान सतीश के किसी और युवती के साथ संबंध बन गए। जिससे छात्रा मानसिक तनाव में आ गई और आत्महत्या कर ली।

बलिया की रहने वाली पीड़िता ग्रेटर नोएडा में बीबीए की पढ़ाई कर रही थी। वह अपने प्रेमी सतीश के साथ सूरजपुर में किराए के घर में रह रही थी। सतीश एक निजी कंपनी में काम करता है। उसने शुरुआत में युवती से शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में उसने न केवल शादी से इनकार कर दिया और दूसरी युवती के साथ संबंध भी बना लिए थे। इस कारण दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती थी। युवती ने अपनी मां और बहन को फोन पर यह बात बताई थी कि सतीश अब उससे शादी करने के लिए तैयार नहीं है। इन सब घटनाओं से परेशान होकर अंयुवती ने 2 दिसंबर को सूरजपुर स्थित अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी थी।

थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी के मोबाइल और अन्य सबूतों की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top