CRIME

चतरा में प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या, आरोपित प्रेमी गिरफ्तार

मृतक महिला

चतरा, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिमरिया थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में एक महिला की हत्या कर दी गई। सिमरिया पुलिस ने इस मामले में बुधवार को आरोपित प्रेमी बीरेंद्र दास को गिरफ्तार किया है।

बीरेंद्र हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसरिया गांव का रहने वाला है और वह सिमरिया राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। मृतका रेखा देवी पत्नी लक्ष्मण दास हजारीबाग जिले के पदमा गांव की रहने वाली थी और उसका मायका बरकट्ठा है। उसके दो पुत्र हैं। बड़ा 7 वर्ष और छोटा पांच वर्ष का है। उसका पति चेन्नई में मजदूरी का काम करता है।

सिमरिया थाना प्रभारी मानव मयंक ने बताया कि मंगलवार की रात सिमरिया रेफरल अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति महिला का इलाज कराने अस्पताल पहुंचा है लेकिन उसकी मौत हो चुकी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव के साथ व्यक्ति को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी उसके परिजनों के दी। सूचना के बाद महिला के मायके से कई महिला-पुरुष सिमरिया थाने पहुंचे और शव को देखते ही चीख-पुकार मचाने लगे। साथ ही गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे।

इधर, महिला के भाई मनोज रविदास ने सिमरिया थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि हत्यारोपित बीरेंद्र ने उसकी बहन को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद लाठी-डंडे से पीट-पीट कर अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। उसने कहा है कि हत्या के बाद उसकी बहन के गले से सोने का मंगलसूत्र, पायल, स्मार्टफोन, एटीएम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज ले लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। महिला के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने मृतिका के परिजनों को आश्वस्त किया है कि दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर एक पहलू पर जांच कर रही है। पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top