Haryana

यमुनानगर में बढ़े लव जिहाद के मामले, हिन्दू संगठनों ने पुलिस थाना घेरा

हिंदू संगठन थाने में

यमुनानगर, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यमुनानगर में दिन प्रतिदिन लव जिहाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक सप्ताह में दूसरा मामला आने पर हिंदू संगठनों में भारी रोष है। जिसको लेकर हिंदू संगठनों ने बुड़िया पुलिस थाने पर लवजिहाद के मामले में पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। वहीं पुलिस ने परिजन के बयान के आधार पर विशेष समुदाय के लड़के के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।

रविवार को लव जिहाद का एक और मामला तब सामने आया जब हिंदू संगठन के कार्यकर्ता इकट्ठा होकर बुढ़िया पुलिस थाने पर प्रदर्शन करने पहुंचे और विशेष समुदाय के लड़के के खिलाफ जल्द गिरफ्तारी की मांग की। कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष गगन ने बताया कि विशेष समुदाय के द्वारा खासकर यमुनानगर जिले में कार्यकर्ताओं के परिजन को निशाना बनाया जा रहा है। यह हमारे कार्यकर्ता परिवार के साथ घटना घटी है। इसे हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपित लड़के को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो हिंदू संगठन का कार्यकर्ता सड़क पर उतरने में कोई गुरेज नहीं करेंगे।

वही लड़की की मां का कहना है कि वह मिड डे मील में काम करती है। 29 नवंबर को सुबह वह अपनी ड्यूटी पर जब चली गई तो 10 बजे के करीब उसकी बेटी घर से सारे जेवर लेकर विशेष समुदाय के लड़के के साथ फरार हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द उस समुदाय के लड़के को गिरफ्तार करें और हमें न्याय दिलाए।

बुड़िया पुलिस थाना प्रभारी नरसिंह का कहना है कि परिजन के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है और टीमें बनाकर आरोपित को गिरफ्तार करने की दबिश देने लगी हुई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top