-अवैध तरीके से धर्मपरिवर्तन कराया और मंकी ड्रग्स देकर लगाई नशे की लत
गाजियाबाद, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में लव जिहाद की शिकार युवती के आत्महत्या मामले का कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। लव जेहाद की शिकार युवती ने 11 दिसंबर को खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
डीसीपी (सिटी) राजेश कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों ने थाना कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें फराज अथर निवासी शाहदरा दिल्ली एवं उसके परिवारीजनो को नामजद कराया गया था । युवती की आत्महत्या के कारणों के संबंध में जब गहराई से जांच पडताल की गयी तो आत्महत्या के पीछे एक खतरनाक साजिश सामने आयी । उन्होंने बताया कि युवती के मोबाईल फोन के चैट्स,आरोपी युवक फराज अथर से किये गये बातों की रिकार्डिंग , युवती के पास से मिले कुरान व हदीश की किताबें ,उसकी डायरी आदि से एक सनसनीखेज मामला सामने आया। आरोपी फराज अथर पिछले चार – पांच वर्षों से युवती के संपर्क में था । संपर्क में रहने के दौरान उसने युवती को अपने साथ शादी का झांसा देकर उसे अपने प्रेमजाल में पूरी तरह फंसा लिया तथा उसका शारीरिक,मानसिक व आर्थिक शोषण करता रहा । फराज ने युवती को धर्मान्तरण के लिये मजबूर किया, उसे मुस्लिम धर्म अपनाने, उसके रीति रिवाज सीखने के लिये कुरान व हदीश की किताबें दीं, नमाज पढना सिखाया। फलस्वरुप युवती ने मुस्लिम धर्म अपना लिया और मुस्लिम धर्म के अनुसार नमाज पढना शुरु कर दिया था । बेटी को नमाज पढता देख उसका बीमार पिता सदमें में आ गया । कोई व्यक्ति यदि अपना धर्म परिवर्तित करना चाहता है तो उसे कम से कम 60 दिन पहले संबंधित जिलाधिकारी को संपूर्ण विवरण के साथ फार्म जमा करना होता है जबकि फराज ने इस तरह का कोई भी प्रार्थना पत्र प्रेषित नही किया गया । धर्म परिवर्तन के नियम की प्रक्रिया को बिना अपनाये वह युवती से निकाह करना चाह रहा था जो विधि विरुद्ध और गैर कानूनी है । फराज ने युवती को कई इस्लामिक व्हाटसएप ग्रुप व लिंक से जुडवाया हुआ था ।
फराज ने युवती की आर्थिक स्थिति का फायदा उठाते हुये उससे दहेज के नाम पर समय समय पर अपनी जरुरत व मजबूरी व कर्ज में फंसा हुआ बताकर उससे रुपये लेता रहा । फराज ने करीब 06 लाख 55 हजार रुपये युवती से प्राप्त किये गये । फराज लगातार युवती से पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के नाम पर दहेज के रुप में लाखों रुपये मांगता रहता था । फराज ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर युवती का शारीरिक शोषण करता रहा तथा युवती को ड्रग्स (मंकी ड्रग्स) देकर नशे की लत लगा दी । इस दौरान युवती के गर्भवती होने पर द्वारा उसका गर्भपात कराया गया ।
घटना से कुछ दिन पहले एक होटल में आरोपी द्वारा अपने परिवार के साथ शादी करने के लिये बातचीत की गयी तथा शादी के लिये दहेज के रुप में अतिरिक्त रुपयों की माँग करते हुये युवती के हिस्से की करोडों की सम्पत्ति को अपने नाम करने की बात की गयी । फराज को उससे शादी नही करनी थी, वह केवल उसको धोखा दे रहा था तथा उसकी नजर युवती के करोडों की सम्पत्ति पर थी । वह शादी की बात को लगातार टालता रहा तथा युवती को धोखा देता रहा । घटना के दिन दिनांक 11दिसंबर युवती ने कुल 120 बार उक्त फराज को काल किया तो फराज ने उसका फोन नही उठाया । आत्महत्या करने से पूर्व भी युवती ने फराज को आत्महत्या करने के संबंध में व्हाटसएप पर वायस मैसेज भेजा था । उसने युवती को आत्महत्या करने के लिये मजबूर कर दिया । फराज के इस शारीरिक,मानसिक व आर्थिक उत्पीडन के फलस्वरुप युवती ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली ।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली