–जो 22 में साइकिल नहीं चला पाए वो 27 में सत्ता का ख्वाब देख रहे हैं : केशव प्रसाद मौर्य
प्रयागराज, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के फूलपुर उप विधानसभा के प्रत्याशी दीपक पटेल ने भारी भीड़ के साथ नामांकन जुलूस निकालकर भाजपा प्रत्याशी के रूप में फूलपुर विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र आज दाखिल किया।
इसके पूर्व नामांकन विजय जुलूस के काफिले का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हाथ में कमल का फूल लेकर और भाजपा का झंडा लहराकर किया। इस अवसर पर उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं को विजय का संदेश देते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव परिणाम से एक तरफ भाजपा कार्यकर्ताओं के अंदर उत्साह ऊर्जा और बढ़ा हुआ है और दूसरी तरफ सपा और कांग्रेस में खलबली मची हुई है।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ मिलकर फूलपुर में कमल खिलाएं और 2027 के लिए प्रचंड बहुमत के साथ विजय का आगाज करें। उन्होंने कहा कि जो लोग 22 में साइकिल नहीं चला पाए वो लोग 27 में सत्ताधीश होने का ख्वाब देख रहे हैं। हमें विश्वास है कि फूलपुर की जनता के आशीर्वाद से प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलेगा और अखिलेश यादव का 27 में सत्ताधीश होने का ख्वाब भी टूटेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन टूट चुका है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि इनके साथ जो भी जाता है वह डूब जाता है। आज लोग भाजपा के साथ जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सभी 9 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी जीतेंगे और 2027 में भी बीजेपी प्रचंड जीत दर्ज करेगी। 27 की शुरुआत यूपी उपचुनाव से होने जा रही है।
जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि प्रत्याशी दीपक पटेल ने चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। पहले सेट के प्रस्तावक सांसद प्रवीण पटेल रहे, दूसरे के पूर्व जिलाध्यक्ष अश्वनी दुबे, तीसरे के प्रस्तावक अध्यक्ष फूलपुर अमरनाथ यादव और चौथे सेट के प्रस्तावक मंडल अध्यक्ष अनिल सरोज रहे। नामांकन विजय जुलूस दीपक पटेल के आवास महाराणा प्रताप चौराहे से आरंभ किया गया और जिला मुख्यालय कचहरी तक पहुंचा। जुलूस में हजारों की संख्या में भाजपा एवं अपना दल के कार्यकर्ता शामिल रहे। नामांकन जुलूस का संचालन एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने किया।
नामांकन जुलूस में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, सांसद प्रवीण पटेल, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, महापौर गणेश केसरवानी, पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल, पूर्व विधायक उदयभान करवरिया, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, गुरु प्रसाद मौर्य, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, केपी श्रीवास्तव, निर्मला पासवान, प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्रगुप्त, कमलेश कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, जिलाध्यक्ष अपना दल भानु प्रताप पटेल, गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल, यमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, रईस चंद्र शुक्ला, संगम मिश्रा, शैलेंद्र मौर्य, विभव नाथ भारती आदि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र