RAJASTHAN

देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनावों में खिलेगा कमल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड ने दिया जीत मंत्र

भाजपा

जयपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के नेतृत्व में शुक्रवार को टोंक में देवली-उनियारा विधानसभा उप चुनाव एवं संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक को में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को इस बार देवली-उनियारा विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी को जीताकर भेजना है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूती प्रदान करनी है। इस सीट पर जीत दर्ज करने के साथ ही देश के 140 करोड़ देशवासियों की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूती मिलेगी। ऐसे में देवली-उनियारा विधानसभा सीट की जिम्मेदारी हम सभी कार्यकर्ताओं की है।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को गर्त में धकेलने का काम किया था। एक ओर बिजली उत्पादन कम कर दिया तो दूसरी ओर उधार ली गई बिजली को गर्मी जैसे पीक समय में लौटाने का एग्रीमेंट कर लिया। इससे कांग्रेसी नेताओं की सोच और समझदारी का अंदाजा लगाया जा सकता है। एक ओर कांग्रेस पार्टी दिल्ली में आप पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ती है वहीं पंजाब में एक-दूसरे के सामने चुनाव लड़ रही है। ऐसे बेमेल गठजोड वाली कांग्रेसी पार्टी पर ‘‘कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा, भानुमति ने कुनबा जोड़ा‘‘ मुहावरा चरिथार्थ होती है।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज को तोड़ने का काम किया है। जातियों में समाज को विभाजन करने की सोच रखने वाली कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने देश की जनता को भ्रमित किया। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो संविधान को माथे पर रखकर सम्मान देने वाले वो नेता है जो समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए जनकल्याणकारी नीतियां लागू कर रहे है। प्रधानमंत्री मोदी समाज को एकजुट रखकर देश को उन्नति के मार्ग पर ले जाने का कार्य कर रहे है। केंद्र सरकार ने देश के चहुंमुखी विकास के लिए विकासोन्मुखी बजट पेश किया तो दूसरी ओर राज्य सरकार ने भी लोककल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बजट में दिखाई।

भाजपा की संगठनात्मक बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, भाजपा महामंत्री दामोदर अग्रवाल, जितेंद्र गोठवाल, राज्य सरकार के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, हीरालाल नागर, भाजपा उपाध्यक्ष डॉ प्रभुलाल सैनी, पूर्व सांसद सुखदेव जोनपुरिया, टोंक जिलाध्यक्ष अजीत मेहता सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top