Bihar

बंगाल पुलिस की गिरफ्त से लॉटरी सरगना मेहंदी हसन को भीड़ ने भगाया

किशनगंज,15दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर परिषद क्षेत्र के हलीम चौक के समीप पश्चिम बंगाल के मालदा के इंगलिश बाजार थाना की पुलिस एक मामले के आरोपित की गिरफ्तारी के लिए किशनगंज पहुंची थी। बंगाल पुलिस ने सदर थाना पुलिस की मदद से हलीम चौक के निकट एक आरोपित को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया था लेकिन पुलिस को वहां भारी विरोध का सामना करना पड़ा और उस आरोपित को पकड़े बिना वापस लौटना पड़ा। हालांकि पुलिस आरोपित की बुलेट को जब्त कर थाना ले आयी। दरअसल बंगाल पुलिस सदर थाना पुलिस के साथ हलीम चौक पहुंची। बंगाल पुलिस को मेहंदी हसन नामक व्यक्ति की तलाश थी। पुलिस ने हलीम चौक के निकट आरोपित की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार भी कर लिया लेकिन देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने लगे। कुछ लोगों के उकसावे पर भीड़ ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की और आरोपित को छुड़ाकर भगा दिया। नतीजतन पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा। इधर बंगाल के इंग्लिश बाजार की पुलिस के द्वारा सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज किए जाने की प्रक्रिया जारी थी। बंगाल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपित ने बंगाल के साथ-साथ बिहार के कई जिलों में अपना सशक्त नेटवर्क बना लिया है। किशनगंज के आसपास संचालित फर्जी लॉटरी के टिकट की छपाई कर प्रतिदिन छोटी-छोटी खेप बंगाल के साथ-साथ बिहार में भेजता है। वहीं भोले-भाले लोग जल्द अमीर बनने की चक्कर में नकली लॉटरी की टिकट खरीद कर अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इनके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया जाऐगा। वहीं जिन लोगों ने आरोपित को बचाने का प्रयास किया और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया उनकी पहचान की जा रही है। सभी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। विगत दिनों फर्जी लॉटरी टिकट के मामले में कुछ लोगों को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले के अनुसंधान के दौरान किशनगंज निवासी सरगना मेहंदी हसन के नाम का खुलासा हुआ था। नतीजतन सरगना की गिरफ्तारी के लिए बंगाल पुलिस किशनगंज पहुंची। बंगाल पुलिस के पदाधिकारी की लिखित शिकायत पर सदर थाना में केस दर्ज किया जा रहा है। जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top