गुवाहाटी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने तिनसुकिया जिले के दुमदुमा राजस्व मंडल के अंचल अधिकारी कार्यालय के लॉट मंडल (लेखपाल) जुखेश्वर मोरान काे 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लाॅट मंडल भूमि म्यूटेशन संबंधी कार्यों के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत ले रहा था।
सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय के अनुसार शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि दुमदुमा राजस्व मंडल के अंचल अधिकारी कार्यालय के लाॅट मंडल
जुखेश्वर मोरान ने भूमि म्यूटेशन संबंधी कार्यों के लिए 40 हजार रुपये मांगी थी। इस पर तर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक की टीम ने गुरुवार काे दुमदुमा राजस्व मंडल के अंचल अधिकारी कार्यालय में जाल बिछा कर लॉट मंडल को जुखेश्वर मोरान को रिश्वत के एक हिस्से के रूप में 15 हजार रुपये लेने के तुरंत बाद कार्यालय में ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। टीम ने उसके कब्जे से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई। इस संबंध में एसीबी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय