यमुनानगर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यमुनानगर में जोड़ियां नाका के नजदीक शिवम प्लाइवुड फैक्ट्री में अचानक से भयंकर आग लगने से लाखों रूपये का नुकसान हो गया। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। दमकल विभाग की दर्जनाें गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुधवार को अधिक जानकारी देते हुए फैक्ट्री में रात्रि ड्यूटी पर काम करने वाले प्रदीप ने बताया कि अलसुबह सुबह ढाई बजे के करीब वह फैक्ट्री के अंदर की तरफ प्रेस पर काम कर रहा था और फैक्ट्री में आग लगी दिखाई दी। जिसकी सूचना उसने दमकल विभाग को दी। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
फैक्ट्री संचालक पंकज ने भी बताया कि सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जब इस घटना का पता लगा तो उन्होंने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचित किया। विभाग में की दर्जनाें गाड़ियों ने सुबह तीन बजे से लेकर सुबह नौ बजे तक बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिसमें लाखों रूपये के नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग