शोरूम के ऊपर बने प्लोर पर होटल से लोगों ने भाग कर बचाई अपनी जान
दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर पाया काबू, पुलिस भी जांच में जुटी
रोहतक, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । राेहतक स्थित शीला बाईपास चौक से दिल्ली की तरफ जाने वाले रोड पर स्थित एक हैडलूम शोरूम में साेमवार काे अलसुबह भयंकर आग लग गई, जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया। समय रहते शोरूम के ऊपरी तल पर बने होटल में रह रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई और घटना की सूचना शोरूम मालिक व दमकल विभाग की टीम को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से शोरूम में रखा लाखों रूपये का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सोमवार अल-सुबह ड्रीम डेकोर ए कम्पलीट हैडलूम के नाम से शोरूम में अचानक आग लग गई। घटना का पता उस वक्त लगा जब शोरूम के ऊपरी तल पर बने एक होटल में कर्मचारियों को बिल्डिंग में धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया। यह देखकर होटल में भगदड मच गई और होटल में रूके सभी लोग भाग कर नीचे आए और इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और हैडलूम शोरूम में लगी आग पर काबू पाया। शोरूम मालिक विपुल ने बताया कि साेमवार सुबह उसे सूचना मिली कि शोरूम मे भयंकर आग लग गई है, सूचना पाकर वह अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि शोरूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका है। शोरूम मालिक ने बताया कि आग लगने से लाखों का नुकसान है। पीडित ने प्रशासन से मदद की भी गुहार लगाई है। साथ ही पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल