मुरैना, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । कस्बा स्थित बस स्टेंड के पास जूता चप्पल की दुकान में शनिवार की सुबह भयानक आग लग गई। आग से दुकान में रखे जूते, चप्पल जल गए। हस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
बताया जाता है कि कस्बा निवासी गोपीचंद सोनू बंसल की जूते चप्पल की दुकान बस स्टेंड के भीतर थी तथा गोदाम मीट मार्केट के सामने ठीक दुकान के पीछे था। शनिवार की सुबह जूता चप्पल के गोदाम में आग लग गई। सुबह जब बस स्टेंड की तरफ पास में लगी दुकानों के मालिक अपनी दुकान खोलने आए तो सोनू की दुकान से धुंआ निकलते देखा। उन्होंने तुरंत सोनू को फोन पर सूचना दी। सोनू तुरंत अपनी दुकान पर पहुंचे और उन्होंने जब शटर उठाकर देखा तो वहां जबरदस्त आग लगी हुई थी। आग की ज्वाला दुकान से बाहर निकलने लगी। तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया। वहां से नगर पालिका की फायर ब्रिगेड आग बुझाने आई। परंतु यह फायर ब्रिगेड आग बुझाने में असफल रही तो तत्काल गेल इंडिया की फायर ब्रिगेड को अधिकारियों ने बुलवाया और तब कहीं जाकर 2 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। तब तक दुकान में रखे हुए महंगे जूते एवं चप्पल जलकर राख हो चुके थेे। मौके पर पुलिस प्रशासन एवं तहसीलदार विश्राम सिंह बघेल सूचना मिलते ही पहुंचे और उन्होंने इसकी जांच करने का आश्वासन दिया। लोगों की चर्चाएं थीं कि मीट मार्केट की तरफ कचरे में आग लगाई जाती है। हो सकता है कि उस कचरे की आग से निकले तिलंगा गोदाम में पहुंच गया होगा, जिससे आग लगी हो। हालांकि इसकी कोई भी पुष्टि नहीं कर सका है। सोनू बंसल व्यापार मंडल कैलारस के अध्यक्ष हैं।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा