Haryana

हिसार : गैस लीक होने से रसोई घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

आगजनी की घटना के बाद रसोई में जला पड़ा सामान।

हिसार, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । हांसी की न्यू सुभाष नगर कालोनी में गैस लीक होने के कारण रसोई घर में आग लग गई। आग की इस घटना से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मकान मालकिन मोनिका ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह रसोई में खाना बना रही थी। वह कुछ देर के लिए गैस चालू करके बाहर गई थीं। इस दौरान अचानक रसोई से धुआं निकलने लगा। जब वह अंदर गईं तो देखा कि वहां आग लग चुकी थी। आग की लपटें तेज़ी से बढ़ने लगीं, जिसके बाद बाहर आकर शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक रसोई और आसपास रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। मकान मालिक मोनिका ने बताया कि आग से हुए नुकसान का सही अनुमान लगाना फिलहाल संभव नहीं है, लेकिन इसमें लाखों रुपये की हानि हुई है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने प्राथमिक जांच में आशंका जताई है कि गैस लीक होने के कारण यह आग लगी होगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top