Uttar Pradesh

ग्लास गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

मौके पर मौजूद भीड़

फिरोजाबाद, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को एक ग्लास गोदाम में आग लग गई। फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग से लाखों का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

फिरोजाबाद शहर के मीरा चौराहा लालऊ रोड स्थित ओसियन इंपैक्स ग्लास गोदाम में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई। इससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। जानकारी होते ही गोदाम स्वामी विनोद चौहान मौके पर पहुंच गए। आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिलने पर सूचना फायर बिग्रेड की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों का नुकसान होना बताया गया है। जबकि कोई जनहानि नहीं हुई है।

अग्निशमन अधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर फायर बिग्रेड टीम के साथ पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया है। आग संभवतः शार्ट सर्किट से लगी है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top