कानपुर, 14 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कानपुर में शनिवार को दो अलग—अलग जगहों पर आग लगने से हड़कम्प मच गया। पहली घटना जाजमऊ के केडीए बाजार में एक जूते की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। घटना की सूचना में पहुंची दमकल की 11 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। तो वहीं दूसरी तरफ रायपुरवा के राखी मंडी में प्लास्टिक कबाड़ के गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिस वजह से पांच टीन सेट के बने गोदाम आग की चपेट पर आ गए। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत करके बाद आग पर काबू पा लिया है। दोनों ही घटनाओं में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
जाजमऊ थाना क्षेत्र के केडीए बाजार में जूते की दुकान में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आगे विकराल रुप ले लिया। आग की बढ़ती हुई लपटों को देख इलाके में हड़कम्प मच गया। आनन—फानन में इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की 11 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक जाजमऊ के केडीए बाजार में शराफत सरताज नाम के युवक के घर के नीचे विंग्स स्टार नाम से जूते की दुकान है। शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग में विकराल रूप ले लिया और धुंए का काला गुब्बार आसमान में छाने लगा। हालांकि समय रहते घर में फंसे सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। लेकिन इस घटना में 40 से 50 लाख रुपए का माल जलकर खाक हो गया है।
दूसरी घटना रायपुर थाना क्षेत्र के राखी मंडी में हुई जहां संदिग्ध परिस्थितियों में प्लास्टिक के गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया जिस वजह से पांच गोदाम धू—धू कर जलने लगे। घटना के बाद इलाकाई लोगों ने दमकल विभाग को सूचना देते हुए खुद ही राहत और बचाव कार्य में जुट गए। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियों ने तकरीबन डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि दो जगहों पर भीषण आग लगी थी जिसे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत पर आग पर काबू पा लिया है और घटनाओं की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह