नाहन, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला सिरमाैर में माजरा के समीप देहरादून-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 72 पर शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक साथ कई दुकानों में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में दुकानों का सारा सामान जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार घटना सुबह के समय हुई जब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे। आग की भयावहता को देखते हुए लोग घरों से बाहर निकल आए और मौके पर जुटकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। हालांकि जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक भारी नुकसान हो चुका था।
प्रारंभिक जांच में यह मामला किसी शरारती तत्व की करतूत माना जा रहा है और अनुमान है कि इस अग्निकांड में करीब 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है।
माजरा थाना पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
