Sports

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 के फाइनल की मेजबानी करेगा लॉर्ड्स

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2026 के आयोजन स्थल (मैप में)

लंदन, 01 मई (Udaipur Kiran) । इंग्लैंड में अगले साल खेले जाने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के लिए स्थलों की घोषणा कर दी है। पूरा टूर्नामेंट सात स्थानों पर होगा। फाइनल मुकाबला 5 जुलाई 2026 को प्रतिष्ठित क्रिकेट मैदान लॉर्ड्स पर होगा। यह घोषणा गुरुवार को लॉर्ड्स में एक लॉन्च कार्यक्रम के दौरान की गई।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से ​बताया गया है कि लॉर्ड्स के अलावा ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड, हेडिंग्ले, एजबेस्टन, हैम्पशायर बाउल, द ओवल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड विश्व कप मैचों की मेजबानी करेंगे।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 12 जून से होगी और 24 दिनों तक चलेगा। इस दौरान 33 मैच होंगे और इसका समापन लॉर्ड्स में होगा। इस दौरान विश्व भर की शीर्ष महिला क्रिकेट टीमें अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगी और महिला क्रिकेट को मुख्यधारा में लाने की दिशा में कदम बढ़ाएंगी। इस बार प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग लेंगी और वर्तमान चैंपियन न्यूजीलैंड अपने खिताब की रक्षा करने के लिए मैदान में उतरेगा।

12 टीमों को ग्रुप चरण के लिए छह-छह के दो समूहों में विभाजित किया जाएगा, जिसके बाद नॉकआउट राउंड और फाइनल मुकाबला होगा। टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा। इस समय आठ देश पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुके हैं और बाकी चार टीमें अगले साल महिला टी20 विश्व कप क्वालीफायर के जरिए तय की जाएंगी।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 को लेकर आईसीसी और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रमुखों ने उम्मीद जताई है कि यह टूर्नामेंट महिला क्रिकेट को एक नई दिशा देगा। आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा, यह टूर्नामेंट दुनिया भर के बेहतरीन खिलाड़ियों को एक साथ लाएगा और इंग्लैंड में महिला क्रिकेट को लेकर पहले से मजबूत हो रही दर्शकों की संख्या को और बढ़ाएगा।

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा, लॉर्ड्स में फाइनल का आयोजन खास है। यह दुनिया के सबसे शानदार क्रिकेट मैदानों में से एक है और प्रत्येक क्रिकेट खिलाड़ी के लिए यहां विश्व कप फाइनल में खेलना एक सपना होता है। हम इस टूर्नामेंट को महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में देख रहे हैं, जो खेल को और अधिक लोगों तक पहुंचाएगा।

महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता

आईसीसी के वैश्विक महिला क्रिकेट आयोजनों की लोकप्रियता में लगातार वृद्धि हो रही है। 2020 में मेलबर्न में हुए महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में 86,174 दर्शकों ने भाग लिया था, जो कि एक रिकॉर्ड था। इसके बाद 2023 के केपटाउन और 2024 के दुबई में हुए महिला टी20 विश्व कप फाइनल के टिकट भी बिक गए थे।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top