Uttar Pradesh

सामाजिक उत्थान के उन्नायक हैं भगवान श्रीकृष्ण: नीरज

राधा-कृष्ण स्वरूप साज-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मेरठ, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक नीरज ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी संस्कार भारती का एक धार्मिक उत्सव है। भगवाम श्रीकृष्ण का धार्मिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में तो महत्व है ही, सामाजिक उत्थान के उन्नायक महापुरुषों में भी उनका महत्वपूर्ण स्थान है। विकृत और कुशासन का विरोध एवं स्वस्थ परम्पराओं की स्थापना श्रीकृष्ण का उद्देश्य रहा है। वे कला के क्षेत्र में वंशीवादन और राज नृत्य के जनक है।

संस्कार भारती मेरठ महानगर द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इन्टर कॉलेज के सभागार में शनिवार को राधा-कृष्ण स्वरूप साज-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता आरएसएस के प्रचारक नीरज रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षका उत्तराखंड के पूर्व सहायक गन्ना आयुक्त आनंद जौहरी रहे।

विशिष्ट अतिथि अरविंद नागर ने श्रीकृष्ण के आदर्शाें पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण एवं राधा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण छोटे-छोटे बच्चों द्वारा द्वारा राधा-कृष्ण के सुंदर स्वरूप का प्रर्दशन रहा। कार्यक्रम का संयोजन अर्चना जौहरी व संचालन वीरेन्द्र शर्मा ने किया।

इस अवसर पर डॉ. सुधाकर आशावादी, राकेश जैन, विभाग संयोजक डॉ. शीलवर्द्धन, महानगर अध्यक्ष डॉ. मयंक अग्रवाल, महानगर महामंत्री डॉ. दिशा दिनेश, हरीश, विकास, अविरल, लाभांश जौहरी, तरुण, रामलखन पटेल, रवि, जितेंद्र, आकाश, अर्जुन आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.कुलदीप त्यागी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top