
बाराबंकी, 3 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।भगवान राम हमारे आदर्श हैं उनके जीवन को आत्मसात करना ही सच्ची आराधना है। उक्त बातें विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने जिला कोऑपरेटिव बैंक सभागार में आयोजित विभाग कार्यकर्ता बैठक में कही।
इस दौरान हिंदू समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिये नये सेवाकार्य,सामाजिक समरसता, संस्कारों के दृढिकरण के लिए प्रयास तथा हिंदू समाज पर हो रहे आक्रमणों का उत्तर देने लिये उसकी सिद्धता जैसे अति महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा की।
होटल रॉयल रियलाइट में रामोत्सव का कार्यक्रम बड़े उत्साह से संपन्न हुआ। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि भगवान श्रीरामचंद्रजी के कर्तव्यनिष्ठ जीवन से समरसता,शौर्य,सरलता का आदर्श लेकर हम अपना पारिवारिक तथा सामाजिक जीवन सफल कर सकते हैं। जिसका चिंतन नगर के स्त्री-पुरूषों ने एकत्र होकर किया।
वीर वीरांगनाओं ने बलिदान करके धर्म राष्ट्र की रक्षा की। राम सीता जी का जीवन कर्तव्य निष्ठा जीवन है। समाज में धर्म राष्ट्र की रक्षा,कुटुंब परिवार,सामाजिक समरसता का कार्य कैसे और आगे बढ़े ऐसी चिंता युवाओं को करनी है। बजरंग दल लव जिहाद धर्मांतरण गोकशी की घटित हो रही घटनाओं पर समाज के बीच में सेवा सुरक्षा और संस्कार के भाव से कार्य कर रहा है।
स्वामी चेतनानंद जी के योग आश्रम में विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री के साथ पूज्य संतों की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें घटता हिंदू जन्म दर, मतांतरण,लव जिहाद,कुटुंब प्रबोधन आदि विषयों पर जनजागरण करने हेतु प्रवास के लिये समय देने का निश्चय पूज्य संतों ने प्रकट किया।
इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप,प्रांत सह मंत्री अविनाश व विवेक,विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश जिलाध्यक्ष रामनाथ मौर्य जिला मंत्री राहुल कुमार सहित विहिप के विभिन्न आयामों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
