Madhya Pradesh

सावन सोमवार पर भगवान पशुपतिनाथ का हुआ नयनाभिराम श्रृंगार

सावन सोमवार पर भगवान पशुपतिनाथ का हुआ नयनाभिराम श्रृंगार

मंदसौर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर 29 जुलाई को सुबह से शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मंदसौर के अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भक्त महादेव का दूध, दही, पंचामृत से विशेष अभिषेक करने पहुंचें।

श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन किए। अष्टमुखी महादेव का फूलों से विशेष नयनाभिराम श्रृंगार किया गया है। सुबह की आरती के बाद भक्तों के दर्शनों का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। भक्तों को बारिश से बचाने मंदिर परिसर में डोम टेंट लगाए गए हैं। उधर शिवना नदी भी उफान पर है। नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिले में अन्य मंदिरों के साथ ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ है। वहीं कई कावड यात्राएं भी मंदिर पहुंची।

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top