Chhattisgarh

उत्साह से मनाया गया भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव

सदर बाजार रोड स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में भगवान के दर्शन-पूजन के लिए लगी श्रध्दालुओं की भीड़।

धमतरी, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को धूमधाम से मनाया गया। सदर बाजार रोड स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में भजन-कीर्तन समेत अन्य कार्यक्रम हुए। देर रात विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन हुए। श्रद्धालु दिनभर उपवास रखकर रात्रि 12 बजे नंदलाल को झूला-झूलाने के बाद अपना उपवास तोड़ेंगे । पर्व को लेकर कृष्ण भक्तों में उत्साह देखने को मिला।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर भक्तों में खासा उत्साह रहा। शहर से लेकर गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। सदर रोड स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर सहित अन्य श्रीकृष्ण मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। सुबह से ही मंदिरों में भजन-कीर्तन शुरू हो गया। श्री बांके बिहारी का अभिषेक पूजन किया गया। मंदिर में महिला मंडली ने भजन-कीर्तन प्रस्तुति दी।ब्रह्माकुमारी दिव्यधाम सेवा केंद्र में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विविध कार्यक्रम हुआ। ब्रह्माकुमारी बहनों ने कहा कि उस स्वर्णिम संसार मेंं पवित्रता, सुख, शांति और समृद्धि थी। लेकिन वर्तमान समय में सारा संसार कंसपुरी के समान बन गया है। कई जगह धर्म के नाम पर अधर्म हो रहा है।

श्री बांके बिहारी मंदिर के पुजारी ललित मिश्रा ने कहा कि श्रीकृष्ण का मोर मुकुट पवित्रता का प्रतीक है। शहर के बांके बिहारी मंदिर समेत अन्य श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। शहर के सोरिद वार्ड के राधा कृष्ण मंदिर के अलावा अन्य स्थानों पर कार्यक्रम हुए। मालूम हो कि कृष्ण जन्माष्टमी के एक दिन पूर्व शहर के बांके बिहारी मंदिर में भगवान कृष्ण की मूर्ति का तुलसी के पत्ते और पुष्प से अभिषेक किया गया।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top