CRIME

सराफ की आंखों में मिर्च झोंककर लाखों के जेवरात लूटे

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

कोतवाली के निकट नकाबपोश दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

स्कूटी की डिग्गी में रखा था करीब 300 ग्राम सोना, एएसपी मौके पर पहुंचे

हाथरस, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । शुक्रवार की शाम बस स्टैंड के निकट भारतीय स्टेट बैंक के सामने स्कूटी सवार सराफ और उसके पुत्र की आंखों में मिर्च झोंककर दो नकाबपोश बदमाश लाखों रुपए के सोने के जेवरात लूट ले गए। घटना से कस्बे में हड़कंप गया। घटनास्थल की दूरी कोतवाली से महज दो सौ मीटर होगी। मौके पर एएसपी ने पहुंचकर घटना के संबंध में पूछताछ की है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

रामनगर मुरसान रोड के रहने वाले मनोज कुमार वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा कस्बे के निरंजन बाजार में सराफ की दुकान करते हैं। शुक्रवार की शाम करीब 7:00 बजे वह दुकान बढ़ाकर अपने बेटे हर्ष के साथ दुकान से सोने के जेवरात स्कूटी की डिग्गी में रखकर घर के लिए निकले थे। बस स्टैंड के निकट भारतीय स्टेट बैंक के सामने पहले से घात लगाकर बैठे नकाबपोश दो बदमाशों ने धक्का देकर उनकी स्कूटी गिरा दी। इसके बाद दोनों की आंखों में मिर्च झोंककर बदमाश स्कूटी लेकर फरार हो गए। सराफ के अनुसार एक बदमाश नदी किनारे भाग निकला जबकि दूसरा बदमाश स्कूटी लेकर हाथरस रोड की तरफ फरार हो गया। घटना की खबर लगते ही कोतवाली पुलिस, प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राघव, क्षेत्राधिकारी हिमांशु माथुर घटना स्थल पर पहुंच गए। मनोज कुमार वर्मा ने यह भी बताया कि उसने दो-चार दिन पहले भी नकाबपोश बदमाशों को इसी स्थान के आसपास देखा था। घटना के संबंध में सराफ की ओर से तहरीर देते हुये बताया है कि स्कूटी की डिग्गी में करीब 300 ग्राम सोने की जेवरात रखे थे। इनकी कीमत लाखों में है। पुलिस ने करवन नदी के आसपास के इलाके में भी छानबीन कर बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं लगा है। घटना के कुछ देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए और पीड़ित सराफ, स्थानीय पुलिस से घटना के संबंध में बारीकी से जानकारी ली। पुलिस नकाबपोश बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि बदमाश जल्दी पकड़े जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top