कानपुर,26 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में महिला प्रोफेसर के घर हुई लूट का खुलासा करते हुए शुक्रवार को कल्याणपुर थाने की पुलिस टीम ने तीन आराेपिताें को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेराें के कब्जे से तीन मोबाइल एवं कार बरामद किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में कानपुर देहात जनपद के शिवली थाना क्षेत्र के बागपुर गांव निवासी विशांक कुशवाहा, कानपुर नगर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बैरी गांव बिठूर रोड निवासी अमन कटियार और सौरभ पटेल हैं। तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की महिला प्रोफेसर कल्पना के घर 14 जुलाई को अज्ञात कार सवार अपराधियों ने लूटपाट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने 15 जुलाई को इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके अपराधियों की तलाश कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस टीम ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और पुलिस को लुटेरों के क्लू मिल गए और शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर उक्त तीनों आरोपितों को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गए। पुलिस टीम ने लुटेरों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त वाहन व अन्य सामान बरामद किया है।
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल / मोहित वर्मा