
जयपुर, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । गांधी नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फिल्मी स्टाइल से लूटपाट करने वाली गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपित बस स्टैंड पर खड़े लोगों को टारगेट करते और फिर सरकारी वाहन से छोड़ने का बहाना बनाकर बीच रास्ते लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपिताें के कब्जे से लूटे गए एक लाख दस हजार रुपये सहित एक बाइक बरामद की है। फिलहाल आरोपिताें से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गांधी नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फिल्मी स्टाइल से लूटपाट करने वाली गैंग के बदमाश नदीम निवासी गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) और रियाजु सिद्दीकी निवासी गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) हाल प्रताप नगर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बदमाशों ने लूट में प्रयोग बाइक और 1.10 लाख रुपये बरामद किए। दोनों बदमाशों ने पुलिस पकड़ से बचने के लिए बाइक के आगे के यूपी लिखे नंबर प्लेट तोड़ रखी थी। पीछे की नंबर प्लेट को हेलमेट लगाकर छिपा रखा था। गैंग के बदमाश फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम देते थे। एक बदमाश बस स्टैंड पर पहुंच कर आवाज लगाता था कि अलवर, पावटा की बस नहीं आ रही है। इस पर लोग उससे जानकारी लेते थे। तभी दूसरा बदमाश बाइक से अपने साथी के पास पहुंच जाता था। कहता वह भी अलवर, पावटा की तरफ जा रहा है, लेकिन वह रास्ता नहीं जानता। वह उनको पावटा या अलवर के नजदीक छोड़ देगा। इसके बाद बस स्टैंड पर खड़ा बदमाश टारगेट व्यक्ति के साथ खुद को छोड़ने की पूछता। बाइक सवार साथी बताता कि कुछ दूरी पर डाक विभाग की सरकारी गाड़ी खड़ी है। तीनों उसमें बैठकर चलेंगे। रास्ता बता देना वह छोड़ देगा। बाइक पर टारगेट व्यक्ति को बैठाकर सुनसान जगह ले जाकर लूट की वारदात कर फरार हो जाते थे।
गौरतलब है कि 10 फरवरी को कोटपूतली बहरोड़ निवासी रामसिंह सैनी के साथ लूट की वारदात हुई थी। जो नारायण सिंह सर्किल पर खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे था। इस दौरान बातों में उलझाकर दो बदमाश उसे बाइक पर बैठाकर ले गया और तख्तेशाही रोड पर उसका बैग छीनकर फरार हो गया। लूटे गए बैग में 2.25 लाख रुपये और बैंक डॉक्यूमेंट रखे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर बदमाशों को चिह्नित कर धर-दबोचा।
—————
(Udaipur Kiran)
