उमरिया, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के पाली थाना क्षेत्र में रविवार को स्टेट बैंक के सामने से दिनदहाड़े भरे बाजार में बाइक सवार लुटेरे 1 लाख 40 हजार रुपये लूट कर गायब हो गए। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज ही खंगालती रह गई।
उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरेंद्र कुमार मिश्रा सेंट्रल बैंक मंगठार से 1 लाख 40 हजार रुपए निकालकर स्टेट बैंक पाली में एनईएफटी का फॉर्म लेने आए हुए थे और फॉर्म लेकर जैसे गेट के बाहर निकले वैसे ही बाइक में दो सवार युवक उनसे पैसे छीनकर वहां से रफूचक्कर हो गए। जैसे ही इस घटना की जानकारी थाना प्रभारी मदनलाल मरावी व एस डीओपी शिवचरण बोहित को लगी तत्काल मौके पर पहुंच कर गंभीरता से जांच करते हुए सीसीटीवी के फुटेज खगालने में लग गए।
इस संबंध में एसडीओपी शिवचरण बोहित ने बताया कि सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया है कि हम 1 लाख 40 हजार रुपये सेंट्रल बैंक से निकाल कर लाये थे और स्टेट बैंक में फार्म लेने गए जैसे ही वहां से निकले एक बाइक में दो लोग आए और पैसों का बैग हाथ से छीन कर भाग गए।
स्टेट बैंक के सामने से लूट की घटना हुई है हम सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं और उसके आधार पर आरोपी को जल्द पकड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि जिले में दिन दहाड़े लूट की घटना आम बात हो गयी है, 6 मई को जिला मुख्यालय स्थित कैम्प मोहल्ले में 5 लाख रुपये की लूट हो गई थी, लेकिन सभी लूट में पुलिस के हाथ खाली ही हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि बैंकों के बाहर जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उन कैमरों में बाहर रोड का फुटेज नही आता जिसके चलते अपराधियों की पहचान में पूर्ण सफलता नही मिल पाती है, उन कैमरों को थोड़ा ऊपर उठाने की आवश्यकता है, ताकि बैंकों के सामने से गुजरने वाले सभी लोगों की पहचान हो सके साथ ही नगर में लगे पुलिस के कैमरे भी शोपीस बन कर रह गए हैं और पुलिस की भी कहीं न कहीं उदासीनता के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आवश्यकता है पुलिस को सक्रिय होने की ताकि असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर नकेल कसी जा सके।
(Udaipur Kiran) / Surendra Tripati / राजू विश्वकर्मा