Haryana

सोनीपत: शराब ठेके पर कारिंदे काे पिस्ताैल दिखाकर हजाराें की लूट

सांकेतिक फोटों
सांकेतिक फोटों

सोनीपत, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले के निजामपुर गांव में तीन बदमाशों ने शराब ठेके

पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर सेल्समैन को डरा दिया और

25 हजार रुपए नकद लूटकर फरार हो गए।

शिकायतकर्ता पंकज ने पुलिस काे बताया कि वह बिल्लू ठेकेदार की शराब दुकान पर सेल्समैन का काम कर रहा है। घटना

रात करीब 8 बजे हुई, जब तीन लोग मोटरसाइकिल पर आए। उन्होंने कंबल ओढ़ा हुआ था और चेहरे

पर मास्क लगाए थे। उनमें से दो के पास पिस्तौल थी। बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह डर गया

और दुकान का गेट खोल दिया। दो बदमाश दुकान में घुसकर नकदी लेकर फरार हो गए। पंकज ने

बताया कि वह डर के कारण मोटरसाइकिल का नंबर नहीं देख पाया। सूचना मिलने के बाद बरोदा

थाने की महिला एएसआई नीता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने घटनास्थल का

मुआयना किया और पंकज के बयान के आधार पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर

लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए जांच तेज की

जाएगी। फिलहाल, आरोपियों की पहचान और मोटरसाइकिल का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top