CRIME

लोहा कारोबारी के घर में 30 लाख नकद व डेढ़ करोड़ के आभूषण की लूट

व्यापारी को कोठी जहां पर हुई डकैती
मीडिया से बात करते पीड़ित लोहा कारोबारी

पुलिस ने कहा: घरेलू नौकर ने साथियों के साथ दिया घटना को अंजाम

गाजियाबाद, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली से सटे गाजियाबाद की पॉश कॉलोनी कवि नगर में मंगलवार की देर रात तीन हथियारबंद लुटेरों ने एक लोहा कारोबारी के घर में घुसकर लूटपाट की। इस दौरान लुटेरों ने लोहा कारोबारी व उसके परिजनों को हथियारों की नोक पर लेकर घर में रखें 30 लख रुपए और करीब डेढ करोड़ रुपए के आभूषण लूट कर फरार हो गए। इस घटना के बाद जहां कारोबारी व उसका परिवार दहशत में है। वहीं पुलिस ने कहा है कि कारोबारी का घरेलू नौकर अपने साथियों के साथ मिलकर बलपूर्वक उनसे नकदी व जेवरात लूटकर फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है और जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कवि नगर ए ब्लॉक में स्टील कारोबारी आरडी गुप्ता रहते हैं । उन्होंने मीडिया को बताया कि कल शाम उनके घर में दो लुटेरे घुस आए और उन्होंने उनको हथियारों की नोक पर ले लिया। जबकि एक गेट पर निगरानी कर रहा था। इसके बाद लुटेरे घर में रखे 30 लाख रुपए नकद व लगभग डेढ़ करोड रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि बदमाशाें ने उन्हें धमकी दी कि यदि कोई हरकत की तो अंजाम बुरा होगा। इसलिए वह चुप रहे और लुटेरों को लूटपाट करने देते रहे। उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कर दी है । श्री गुप्ता ने कहा कि यह लोग बार-बार उनके घरेलू नौकर चंदन का भी नाम ले रहे थे और उन्हें लगता है कि चंदन ने ही इस घटना को अंजाम दिया है ।

उधर एसीपी (कविनगर )अभिषेक श्रीवास्तव ने एक आज बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि थाना कविनगर पर मंगलवार को देर रात एक व्यक्ति के द्वारा यह सूचना दी कि जब अपने घर पर वह अपनी पत्नी के साथ थे। उसी वक्त उनके घरेलू नौकर चंदन साथियों की सहायता से घर में रखा हुआ नकदी व ज्वैलरी को बलपूर्वक ले लिया गया। घटना करने के उपरान्त ये सभी लोग फरार हो गये । उनकी तहरीर के आधार पर तत्काल ही सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा इसमें आरोपी चंदन व उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गयी हैं । शीघ्र ही इन्हें गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top