– एसपी सिटी व सीओ हाईवे के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने आरोपितों को पकड़कर लूट की रकम की बरामद
– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को ₹15,000 इनाम की घोषणा की
मुरादाबाद, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना पाकबड़ा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एसपी सिटी व सीओ हाईवे के नेतृत्व 24 घंटे के अन्दर लूट की घटना का खुलासा कर दिया। मंगलवार दोपहर 12 बजे थाना कटघर क्षेत्र निवासी रेडिपट कैश मैनजमेंट सर्विस में क्लेशन एक्यूटिव से दो बाइक पर सवार चार व्यक्ति करीब तीन लाख रुपये से भरा बैग लूट कर भाग गए थे। मामले में बुधवार को पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि मामले में पुलिस व एसओजी टीम ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार करके लूट के ₹3,05,000 बरामद कर लिए। आरोपितों के पास 1 अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस, एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल बरामद की है।
रेडिपट कैश मैनजमेट सर्विस में क्लेशन एक्यूटिव के पद पर कार्यरत थाना कटघर क्षेत्र के मिलक कल्याणपुर सुनील कुमार पुत्र राम गोपाल ने दोपहर लगभग 12.20 ने यूपी-112 पर सूचना दी कि थाना पाकबड़ा क्षेत्रांतर्गत बागड़पुर अंडरपास के पास दो बाइकों पर सवार चार व्यक्ति कलैक्शन के लगभग 3,12,483 रुपयों का बैग लूट कर भाग गये हैं।
एसपी सिटी रणविजय सिंह व सीओ हाईवे कुलदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मामले में आज जिला बरेली के थाना हाफिज गंज ग्राम अहमदाबाद प्रदीप सागर पुत्र इन्द्रजीत, रामपुर के थाना पटवई के ग्राम सूरजपुर निवासी श्याम पुत्र वीरेन्द्र प्रताप सिंह, रामपुर के थाना शहजादनगर के ग्राम मोमिनपुर अहमदाबाद निवासी कृष्णा सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह, बरेली के थाना बहेडी ग्राम बकेनिया कालेखां निवासी अनुज उर्फ पंकज पुत्र छोटेलाल शर्मा व बरेली के थाना शाही स्थित ग्राम दोली जवाहरलाल निवासी मुकेश पुत्र हजारी लाल को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से एक बैग जिसमें एक पर्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, डीएल, कम्पनी का जोब कार्ड तथा एटीएम, एक मोबाईल रियलमी व ₹3,05,000 बरामद किए। गिरफ्तार आरोपित श्याम, कृष्णा, अनुज हाल निवासी उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी हैं।
गिरफ्तार आरोपित प्रदीप सागर ने पूछताछ करने पर बताया कि वह एमेजोन कम्पनी में कार्य करता है और सुनील को कम्पनी से कैश लेकर निकलते ही उसने चारों अन्य आरोपितों को सूचना दी। तभी वह दो मोटर साईकिलों पर बैठकर एजेन्ट का पीछा करते हुए बागडपुर अंडरपास सर्विस रोड पर पहुँचे और फिर एक ने सुनील का बैग छीन लिया। फिर चारों लोग बैग लेकर भाग गये थे। छीनी हुई रकम लगभग 7 हजार रुपये इनके द्वारा खाने पीने में खर्च हो गये हैं। आज सभी आरोपित शेष रकम का बंटवारा करने इक्टठे हुए थे कि तभी पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया।
थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम जीत सिंह, एसओजी प्रभारी अमित कुमार, उप निरीक्षक लोकेश कुमार, फरमान त्यागी, विशाल चौधरी, केशव त्य़ागी, हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, विक्रान्त कुमार, प्रभात पुंडीर शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कलेक्शन एजेंट से लूट की घटना का खुलासा करने के उल्लेखनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को ₹15,000 इनाम की घोषणा की गई है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल