CRIME

आंखों में मिर्च डाल दाे भाइयों से 25 लाख की लूट

पीड़ित से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी।

बाड़मेर, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोतवाली थाना इलाके माणक हॉस्पिटल के पास दो सगे भाई मार्केट में रुपये कलेक्शन करके बाइक पर घर जा रहे थे। बीच रास्ते में कार सवार बदमाशों ने बाइक को रुकवा कर दोनों की आंखों में मिर्ची डालकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। लहूलुहान कर लाखों रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। एसपी ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार शहर में प्रतापजी की पोल के पास निवासी अशोक (38) और उसका भाई संजय मालू (32) पुत्र पारसमल शुक्रवार रात बाजार से कैश का कलेक्शन कर बाइक से घर जा रहे थे। माणक हॉस्पिटल के पास वाली गली में पहले से तैयार कार सवार बदमाशों ने बाइक को रुकवाई। आंखों में मिर्ची डालकर दोनों को नीचे गिरा दिया। तीन-चार बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दोनों भाइयों के सिर पर हमला करने से गंभीर चोट आई और लहूलुहान हो गए। चिल्लाने पर बदमाशाें ने रुपये से भरा बैग लूट लिया और कार में बैठकर फरार हो गए।

आसपास के लोगों ने दोनों भाइयों को पास ही स्थित माणक हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां इलाज शुरू करवाया। दोनों के सिर पर लाठी-डंडों से वार करने से गंभीर चोट आई हुई है। फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है।

जानकारी मिलने पर एसपी नरेंद्र सिंह मीना, एएसपी जसाराम बोस, डीएसपी रमेश कुमार शर्मा, कोतवाली लेखराज सियाग मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। एसपी ने अलग-अलग टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जिले भर में नाकाबंदी करवा दी है।

व्यापारी अशोक मालू ने बताया कि मार्केट से कैश रुपये लेकर घर की तरफ जा रहे थे। हमारे पास में लाखों रुपये थे। सफेद कलर की कार में बदमाश आए थे। जब कार से उतरे तब तीन लोग थे। आंख में मिर्ची डालकर हमला किया।

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि लूट की वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस की टीमें मौके पर भेजी। खुद भी मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी लेकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। जिले भर में नाकाबंदी करवा दी है। जल्द बदमाशों को डिटेन कर लिया जाएगा। फिलहाल व्यापारी 25 लाख रुपये की राशि बता रहे है। चार पांच बदमाश होना सामने आया है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि कोई जानकार ही है। माैके से मिर्ची पाउडर का पैकेट मिला है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top