प्रतापगढ़, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रतापगढ़ जिले के कुंडा कोतवाली क्षेत्र में चकिया मौली स्थित फौजी फिलिंग स्टेशन पर सशस्त्र बदमाशों ने धावा बोलकर दो लाख रुपये लूट लिए और भाग निकले। लूट की जानकारी होते ही कुंडा कोतवाली सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की जांच में जुट गया।
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बुधवार को फौजी फिलिंग स्टेशन पर पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने क्षेत्राधिकारी को जल्द घटना का खुलासा करने और लुटेरों को दबोचने का निर्देश दिया है। कुंडा क्षेत्र में आये दिन हो रही लूट, हत्या, चोरी और डकैती की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।
(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey