CRIME

पलवल : पीएम कार्यालय में शिकायत पहुंचने पर नाै माह के बाद लूट का मुकदमा दर्ज

Palwal: Loot case filed after 9 months on reaching a complaint in PM office

पलवल, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । पलवल में एक किसान से लूट के मामले में नौ महीने बाद न्याय की किरण दिखाई दी है। हसनपुर पुलिस ने प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत के बाद 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना अप्रैल 2024 की है, जब अतवा गांव के किसान प्रेमचंद हसनपुर अनाज मंडी में गेहूं बेचकर रात करीब साढ़े आठ बजे एक लाख पांच हजार रुपए लेकर ट्रैक्टर-ट्राली से घर लौट रहे थे।

रविदास मंदिर के पास लोकेश नाम का व्यक्ति उनके ट्रैक्टर पर सवार हो गया और ट्रैक्टर चलाने लगा। आरोप है कि अतवा गांव के मोड़ पर पहले से घात लगाए बैठे बिजेंद्र, सुभाष कृष्ण, भोजराज, दिनेश, मनोज उर्फ मन्नू, शिवचरण, उधम, सिया, प्रवेश, राजवीर और अन्य हथियारबंद लोगों ने किसान पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी, डंडे, सरिया और फावड़े से हमला कर किसान को बेहोश कर दिया और उनसे एक लाख पांच हजार रुपए लूट लिए।

पीड़ित किसान ने अगले दिन ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत के बाद अब पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की है। हसनपुर थाना प्रभारी प्रकाशचंद के अनुसार सभी 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित प्रेमचंद ने बताया कि उसे जब हसनपुर थाना पुलिस से न्याय नहीं मिला, तो उसने न्याय के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री हरियाणा, डीजीपी हरियाणा, एसपी पलवल व डीएसपी होडल को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन अब नौ माह बाद उसकी न्याय की उम्मीद जगी है। हसनपुर थाना पुलिस ने डॉक द्वारा प्राप्त पीड़ित की शिकायत पर नौ माह बाद 15 जनवरी 2025 को उक्त सभी 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top