Bihar

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की समीक्षा बैठक में नए अवसरों की तलाश!

बैठक करते हुए अधिकारी

कटिहार, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मनिहारी और श्रम संसाधन प्रमंडल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं की अद्यतन स्थिति और क्रियान्वयन योजनाओं पर चर्चा हुई।

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण ले चुके छात्र-छात्राओं की प्लेसमेंट करने का निर्देश दिया, ताकि वे अपने कौशल का उपयोग करके रोजगार प्राप्त कर सकें। इसके अलावा, जिले के अन्य छात्र-छात्राओं को एडमिशन लेकर स्किल्ड डेवलपमेंट करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि कॉलेज में प्राप्त कर रहे प्रशिक्षण का सिलेबस आधारित पढ़ाई की रिपोर्ट तैयार की जाए। इसके साथ ही, कोडिंग के माध्यम से वेबसाइट बनाना और अलग-अलग विषयों का अलग-अलग शिक्षकों के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कटिहार के कैंपस में अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त आदेश दिया गया। इसके अलावे, श्रम संसाधन प्रमंडल कटिहार को समय-समय पर रोजगार मेला आयोजित करने का आदेश दिया गया, ताकि स्किल्ड छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें।

जिलाधिकारी ने कौशल युवा समिति के सभी सदस्यों को समय-समय पर बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया, ताकि जिले में कौशल विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा दिया जा सके।

इस बैठक में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कटिहार, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मनिहारी के प्राचार्य, श्रम अधीक्षक और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top