
पौड़ी गढ़वाल, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । एलयूसीसी धोखाधड़ी के पर्यवेक्षण अधिकारी एवं एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने रविवार को अभियोगों से सम्बन्धित सभी जनपदो के विवेचकों से ऑनलाइन माध्यम से बैठक ली।
इस दौरान एसएसपी ने कहा कि वर्तमान में धोखाधड़ी करने वाली फर्जी कॉपरेटिव सोसाइटी कंपनी के विरूद्ध उत्तराखण्ड के देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी, एवं रुद्रप्रयाग में कई अभियोग पंजीकृत किये जा चुके हैं। गढ़वाल परिक्षेत्र में विभिन्न जनपदों में कुल 13 मुकदमें इस फर्जी कॉपरेटिव सोसाइटी/कंपनी के विरूद्ध पंजीकृत हो चुके हैं।
जिनमें जिले में कोटद्वार में 2, पौड़ी में 1, श्रीनगर में 1, टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग में 1, चम्बा में 1, नई टिहरी में 1 व घनसाली में जनपद देहरादून में 2 अभियोग, रूद्रप्रयाग में कुल 2 अभियोग, उत्तरकाशी में 1 अभियोग पंजीकृत है। कोटद्वार में पंजीकृत एक अभियोग सीबीसीआईडी को स्थानान्तरित हो चुका है ।
कहा कि इन अभियोगों में स्टेट हेड सहित अब तक कुल 8 आरोकपि को गिरफ्तार किया गया है जबकि 4 आरोगपित हरीश चन्द्र बिष्ट, उत्तम सिंह, समीर अग्रवाल व सबाब हुसैन का लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया जा चुका है। धोखाधड़ी से सम्बन्धित 3 बैंक खातों को सीज किया गया है। एसएसपी ने बैठक में फीडबैक लेते हुए उन्हें इस सम्बन्ध में और अधिक तीव्रता से कार्य करते हुए ठोस साक्ष्यों का संकलन कर मुख्य आरोपित के विरूद्ध भी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर उनकी गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। कहा कि अन्य जांच ऐजेंसियों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रकाश में आए आरोकपित की सम्पत्ति तस्दीक करने व सम्पत्ति की जानकारी प्राप्त होने पर सम्पत्ति सीज व नीलाम करने की विधिक कार्यवाही की जाए।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
