Uttar Pradesh

साप्ताहिक पैठ बाजारों को हटाए जाने के विरोध में लोनी के भाजपा विधायक ने बेची सब्जी

बाजार में सब्जी बेचते भाजपा विधायक

गाजियाबाद, 6 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के मुख्य मार्गों पर लगने वाले साप्ताहिक पैठ बाजारों को हटाए जाने के विरोध में लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अनूठे तरीके से विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने गुरुवार को लोनी में सब्जी का ठिया लगाकर सब्जी बेची। विधायक का सब्जी बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया। जिसके बाद यह जिले में चर्चा का विषय बन गया।

गाजियाबाद के पैंठ बाजार बंद करने के आदेश के विरोध में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर लोनी दो नंबर में नीलम फैक्टरी रोड पर सब्जी बेचने पहुंचे। उन्होंने सब्जी का ठिया लगाया। इस मौके पर विधायक ने पुलिस कमिश्नर और लखनऊ में बैठे अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए।

विधायक ने बताया कि कमिश्नर द्वारा बाजार बंद करने के आदेश के बाद लोगों को व्यापार करने में परेशानी आ रही है। अब लोगों पर व्यापार नहीं है। लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। कुछ व्यापारी उनसे मिलने उनके निवास पर पहुंचे थे। इसके बाद वह खुद अपनी सब्जी की दुकान लगाकर सड़क पर बैठ गए।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top