-समाजवादी पुरोधा का मनाया गया निर्वाण दिवस, गरीबों में कंबल वितरित
वाराणसी, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा एमएलसी धर्मेन्द्र राय सहित अन्य विशिष्ट जनों ने लोकबंधु को याद किया। लोकबंधु राजनारायण की मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद गरीबों में कंबल वितरित किया गया।
इस अवसर पर एमएलसी धर्मेन्द्र राय ने लोकबंधु से जुड़े स्मरण को साझा किया। उन्होंने कहा कि लोकबंधु राज नारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिल जाए तो मेरी जान सस्ती है। सभा में काॅलेज के सरंक्षक राधेमोहन सिंह, प्रबंधक सुशील सिंह तोयज ने भी राजनारायण के कृतित्व और व्यक्ति पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. नरेंद्र नारायण राय, धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य आशुतोष कुमार ने किया। समारोह में जयकेश मिश्रा, एडवोकेट प्रदीप सिंह, रत्नेश कुमार राय, अमरेश्वर नारायण सिंह, डॉ. कृपा शंकर पाठक, डॉ. सुमन लता, डॉक्टर अविनाश राय, डॉक्टर रणधीर सिंह, नीरज कुमार सिंह आदि की उपस्थिति रही।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी