HEADLINES

शीतकालीन सत्र से पूर्व लोक सभा अध्यक्ष ने किया संसद भवन परिसर का निरीक्षण

Loksabha speaker Parliament inspection

नई दिल्ली, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 18वीं लोक सभा के तीसरे सत्र यानि शीतकालीन सत्र से पहले मंगलवार को संसद भवन परिसर में विभिन्न व्यवस्थाओं और सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस संबंध में बिरला ने लोक सभा कक्ष, कॉरिडॉर, लॉबियों, प्रतीक्षा कक्षों, मीडिया सुविधाओं और अन्य प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया।

अध्यक्ष ने कहा कि शीतकालीन सत्र के दौरान संसद भवन परिसर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें संविधान दिवस, डॉ. बी.आर. आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस और संसद पर हमले की वर्षगांठ शामिल है। इस वर्ष का संविधान दिवस इस मायने में खास है, क्योंकि इस वर्ष भारत के संविधान को स्वीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभा की कार्यवाही के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।

आगामी सत्र के दौरान स्वच्छता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के महत्व पर ज़ोर देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने सभी एजेंसियों को प्रभावी ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने संसद भवन के भीतर आईटीडीसी द्वारा प्रदान की जा रही खानपान सेवाओं का निरीक्षण भी किया और संबंधित एजेंसियों को स्वच्छता और सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की और अधिकारियों को सदस्यों के लिए संसद तक निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करने और सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के बीच संतुलन बनाए रखने का निर्देश दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top