Bihar

लगाया गया लोक अदालत, 25 बैंच में हुई सुनवाई

उद्घाटन करते अतिथि

भागलपुर, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार शनिवार को भागलपुर में लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश, एडीजे, सिटी एसपी और डालसा सचिव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडे ने कहा कि लोक अदालत में आपसी समझौते के आधार पर मामलों का निष्पादन होता है। यह वैसे लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है, जिनका मामला लंबे समय से लंबित है। इसके लिए भागलपुर में 18 बैंच, नवगछिया में पांच बैंच और कहलगांव में दो बैंच बनाकर आपसी सुलह के आधार पर वादों का निबटारा किया जा रहा है। वाद कारियों के लिए हेल्प डेस्क भी लगाया गया है। ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। इस लोक अदालत में आपसी समझौते के आधार पर 5800 से अधिक मामलों के निपटारा का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए शहर से गांव तक जागरुकता अभियान भी चलाया गया था। ताकि अधिक से अधिक वादों का निबटारा हो सके।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top