Haryana

हिसार : पंजाबी धर्मशाला में धूमधाम से मनाया लोहड़ी मिलन समारोह

पंजाबी धर्मशाला में लोहड़ी जलाते संत रामानंद व समारोह में उपस्थित विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोग।

लोहड़ी ते आ माहिया.. .. रास्ता में तकदी तू प्रीत निभा जावें…ढोल बजाकर सुंदरी-मुंदरी हो.. .. गीत गाया तो लोग झूम उठे हिसार, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । महाराजा अरुट सभा के तत्वाधान में पंजाबी धर्मशाला, राजगुरु मार्किट में लोहड़ी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। नगर की अनेक संस्थाओं के सहयोग से तथा ब्रह्मपुरी तीर्थ स्थल, शांति नगर से आये संत रामानंद व संत प्रकाशानंद के सान्निध्य में हुए समारोह में सैंकड़ों लोगों ने परिवार सहित भाग लिया। महाराजा अरुट सभा के प्रधान मेहरचंद मनचंदा ने सोमवार को बताया कि संतों ने लोहड़ी पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी पर्व मिल-जुल कर मनाने का संदेश दिया। संतों ने लोहड़ी जलाकर सभी को पर्व की शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व समारोह में पूनम मनचंदा ने लोहड़ी पर्व पर गीत गाये। इनमें मुख्य रुप से लोहड़ी ते आ माहिया.. .. रास्ता में तकदी तू प्रीत निभा जावें…, माही वे लेके छुटियां महीने दियां आ…शामिल रहे। कवि नीरज मनचंदा ने लोहड़ी पर कविता सुनाते हुए आपसी भाईचारा बनाये रखने का आह्वान किया। विनोद कालड़ा ने कुलदेवी हिंगलाज माता जो बलूचिस्तान में है, का विस्तार से वर्णन किया। ढोल-ढमाके बजाकर लोहड़ी का पारम्परिक गीत सुंदरी-मुंदरी हो.. .. गाया गया। ढोल की थाप पर लोग झूम उठे। समारोह के समापन पर रेवड़ी, मुंगफली व पॉपकॉर्न का प्रसाद वितरित किया गया।समारोह की सहयोगी संस्थाओं श्रीहनुमान तथा बुधला संत मंदिर सभा, पंजाबी वैलफेयर सोसायटी, श्रीनृरसिंह प्रह्लाद रामलीला सभा, शहीद मदनलाल ढींगड़ा स्मारक समिति, सर्व खत्री समाज, बाबा बंदा बहादुर गुरुद्वारा, पंजाबी कल्याण मंच, मनोहर मोर्चा, पंजाबी धर्मशाला पटेल नगर, भाभड़ा बिरादरी, भाटिया मित्र मंडल, निरंकारी सत्संग भवन, ब्रह्मज्ञान मंदिर, नंगली सहिब कुटिया, रोटरी सेंट्रल, ज्ञान गंगा शिक्षा समिति व राजगुरु मार्किट वैलफेयर एसोसिएशन आदि से जुड़े लोगों में महाराजा अरुट सभा के प्रधान मेहरचंद मनचंदा के अलावा सुरेन्द्र बजाज, महेश चौधरी, दर्शन खुराना, गगन अरोड़ा, लीलाकृष्ण अरोड़ा, राजकुमार बजाज, धर्मेन्द्र मलिक, जितेन्द्र भारती, शुभम वलेचा, यज्ञदत्त सेतिया, गगन ओबरॉय, शम्मी नागपाल, गौतम सरदाना, भजनलाल अरोड़ा, प्रवीण पोपली, प्रोफेसर पी.पी. तनेजा, मनोहर लाल नांगरू, महेश चौधरी, ओमप्रकाश असीजा, डॉ. योगेश बिदानी, रवि मेहता, देसराज मनचंदा, पंकज दीवान, हरीश जुनेजा, सतीश कुकड़ेजा, डॉक्टर हेमंत आहुजा, गोविंद बेदी, डॉ वैभव बिदानी, भीम महाजन, सुनील सपरा, सुनील वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top