लखनऊ, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । लखनऊ में श्री गुरू नानक गर्ल्स डिग्री कालेज के प्रांगण में पवित्र अग्नि में गुड़ तिल डालकर लोहड़ी पर्व मनाया गया। पवित्र अग्नि में कालेज की छात्राओं, अध्यापिकाओं ने गुड और तिल डालकर ईश्वर से प्रार्थना की।
प्राचार्या डा. सुरभि गर्ग ने लोहड़ी की अग्नि प्रज्ज्वलित करते हुए कहा कि लोहड़ी पर्व के अवसर पर जैसे-जैसे काले तिल जलते रहे, वैसे-वैसे अज्ञानता व पापों का हमारे जीवन से शमन होता जाये। हम सत् कर्माे के प्रति अग्रसर हो जायें एवं पारिवारिक व वैश्विक समृद्धि प्राप्त कर सकें।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की पारम्परिक रूपरेखा प्रबंधन सदस्य डा. रविन्दर कौर ने रखी है। उनकी ओर से चालीस मुक्तों की कथा बतायी जाती है। चालीस सिहों के बेदावा फाडनें और सुन्दरिया-मुन्दरिया की लोककथा हमें प्रेरणा देती है।
प्रबंधन सदस्य डा.रविन्दर कौर ने लोहड़ी पर्व के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि नव वधुओं, नवजात शिशुओं की झोली भरकर लोहड़ी पर्व पर कामना की जाती है कि इन लोगों के नवीन जीवन में पूर्णता, सम्पन्नता और सफलताएं सदैव बनी रहें।
उन्होंने कहा कि लोहड़ी पर्व पर छात्राओं ने आज सुबह से तैयारी की थी और रंग-बिरंगे परिधानों में उत्साह पूर्वक भंगडा व गिद्दा पाया गया है। पवित्र अग्नि के चारों ओर नृत्य कर उत्साह को और भी बढ़ाया गया। छात्राओं ने लोहड़ी के चारों ओर परिक्रमा किया है और एक-दूसरे को लोहड़ी की बधाइयाँ दी।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र