भागलपुर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के सन्हौला प्रखंड के सिलहन खजुरिया पंचायत में लोहिया स्वच्छ मिशन योजना भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया है। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शहर की तरह गांवों को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाने की जो योजना सरकार द्वारा बनाई गई थी, लेकिन यह योजना सिलहन खजुरिया पंचायत में पूरी तरह से विफल होती नजर आ रही है। पंचायत के कई ऐसे वार्ड हैं जहां अभी तक हर घर में गीला और सूखा कचरा रखने के लिए डस्टबिन का वितरण तक नहीं किया गया है। न ही पंचायत के मुख्य चौक-चौराहों पर सामूहिक डस्टबिन की दिया है। इसके बावजूद, आज यानी बुधवार को सन्हौला प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायत मुखिया ने खजुरिया गांव के बाहर बनाये गये डब्ल्यूपीओ (वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट) का उद्घाटन नारियल फोड़ कर एवं फीता काटकर कर दिया।
वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य सिरधारी पासवान ने कहा कि सरकारी पैसे की बंदरबांट किया गया। हमलोग इसकी लिखित शिकायत जिला पदाधिकारी एवं 2 फरवरी को जब प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर आयेगें तो हम लोग सभी वार्ड लिखित रूप से आवेदन पत्र देकर शिकायत करेगें। उन्होंने कहा कि पंचायत में खरीदे गए ई रिक्शा, पैडल बाला ठेला एवं डस्टबिन भी निम्न क्वालिटी के हैं। अधिक कमीशन के चक्कर में घटिया सामग्री की खरीदारी की गई है। सिलहन खजुरिया पंचायत के ग्रामीणों ने इस भ्रष्टाचार पर गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है। वे मांग कर रहे हैं कि इस मामले की जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर