गोपेश्वर, 23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के विकास खंड देवाल का नन्दा देवी राजजात यात्रा मार्ग लोहाजंग से वाण पर जहां देखो वहीं गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। प्रदेश सरकार जहां सड़कों को गढ्ढों मुक्त करने का दांव भर रही है, वहीं लोहाजंग-वाण मोटर की हाल खस्ताहाल बनी हैं। लोनिवि अभी तक सड़क को गड्ढा मुक्त नहीं कर पाया है।
इस मार्ग के झाजली गधेरे में वैली ब्रिज के पास सड़क कटिंग नहीं होने से नंदा देवी एक्सप्रेस बस जून माह से वाण तक नहीं जा पा रही है। क्षेत्रीय जनता लगातार लोहाजंग से वाण 15 किलोमीटर सड़क पर डामरीकरण और गड्ढा मुक्त करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन लोनिवि इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
ग्राम प्रशासक पुष्पा देवी और पूर्व डिप्टी रेंजर तिलोक बिष्ट ने जिलाधिकारी चमोली को भेजे ज्ञापन में कहा है कि माह सितम्बर में लोनिवि थराली की ओर से लोहाजंग वाण मोटर मार्ग के झाजली से आगे 10 किलोमीटर सड़क पर सोलिंग कार्य किया जाना था, लेकिन विभाग ने चार किलोमीटर पहले सोलिंग का कार्य अक्टूबर माह में छोड दिया गया है़।
लोकसभा चुनाव से पहले वाण और अन्य गांव के ग्रामीणों ने सड़क सुधारिकरण पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी थी। लोनिवि विभाग ने इस मार्ग के जगह-जगह पर कंक्रीट रख दिया गया है। विभाग ने वाण तक सोलिंग दिपावली के बाद करने के लिए कहा था। लेकिन वर्तमान तक वाण गांव तक सोलिंग नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों की शिकायत पर गत शनिवार को विभाग ने सड़क में गड्ढे भरने के लिए जेसीबी भेजी। लेकिन ग्रामीणों का कहना है अधिकांश गड्ढे जस के तस है।
इधर, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हीरा पहाड़ी ने कहा कि झाजली गधेरे में बस पहाड़ी पर टकराने से आगे नहीं जा पा रही है। लोनिवि को कई बार शिकायत करने के बाद भी झाजली में सडक कटिंग नहीं किया है। लोगों को टैक्सी में अधिक किराया देना पड़ रहा है।
क्या कहते है अधिकारी:ईई लोनिवि थराली दिनेश मोहन गुप्ता ने वाण गांव बस नहीं जा पा रही है। आज ही पता चला है। अब जब इस मार्ग पर जेसीबी जाएगी तो चट्टान को काट कर बस के लिए खोला जाएगा। गड्ढों को भरने के लिए जेसीबी भेजी गई है।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल