RAJASTHAN

एविएशन सिक्योरिटी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जयपुर के लोगो का अनावरण

इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी में एविएशन सिक्योरिटी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जयपुर के लोगो का किया गया अनावरण

जयपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस राजस्थान संजय अग्रवाल द्वारा इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी जयपुर में राज्य विशेष शाखा के प्रथम बार चयनित कांस्टेबल के बैच से संवाद किया। अग्रवाल ने इस मौके पर एविएशन सिक्योरिटी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, जयपुर के ‘लोगो’ का भी अनावरण किया।

डीजी इंटेलीजेंस अग्रवाल ने आईबी के प्रथम बैच के कांस्टेबल प्रशिक्षुओं से संवाद कर सभी प्रशिक्षणार्थियों को वर्तमान में तकनीकी विकास के परिदृश्य में आसूचना एवं सुरक्षा की दृष्टि से मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के अन्त में अकादमी निदेशक दीपक भार्गव ने प्रशिक्षण के दौरान भविष्य की चुनौतियों के अनुसार किये जा रहे नवाचारों के अंतर्गत सोशल मीडिया निगरानी, साइबर सुरक्षा एवं ड्रोन प्रशिक्षण के संबंध में अवगत कराया तथा संस्था में चल रहे नवीनीकरण कार्यों की जानकारी देकर सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

समारोह के दौरान अग्रवाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी सक्सेना को डीजी नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) द्वारा प्रदत्त डीजी डिस्क प्रदान की। एएसटीआई के इन्स्ट्रक्टर हीरालाल शर्मा, सुमिता शर्मा, राजकुमार शर्मा, विकास टिबरेवाल को बीसीएएस इन्स्ट्रेक्टर चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। साथ ही उप निरीक्षक पुलिस रामचन्द्र कुमावत को स्क्रीनर चिन्ह एवं प्रमाण पत्र तथा एएसटीआई की स्थापना में उत्कृष्ट कार्य करने पर रमेश शर्मा को प्रमाण पत्र मय चिन्ह प्रदान किया गया।

इस अवसर पर महानिरीक्षक पुलिस सुरक्षा राजेश मीणा, उप महानिरीक्षक पुलिस एसएसबी विकास शर्मा, उप महानिरीक्षक पुलिस इंटेलिजेंस डॉ. राजीव पचार, उप महानिरीक्षक पुलिस एवं निदेशक, इंटेलिजेंस प्रशिक्षण अकादमी जयपुर के प्रशिक्षणार्थी एवं स्टाफ उपस्थित रहा। अंत मे प्रशिक्षणार्थियों ने अतिथियों का हरित अभिवादन किया।

(Udaipur Kiran) सैनी

Most Popular

To Top