डूंगरपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला रसद विभाग द्वारा घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यावसायिक उपयोग एवं अवैध गैस रिफलिंग की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर छापा मारकर 24 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। इन घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक कार्यों के लिए उपयोग किया जा रहा था। विभाग ने सभी सिलेंडरों को जब्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु कलेक्ट्रेट कोर्ट को सूचना दी है जहां आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग एवं अवैध गैस रिफलिंग की रोकथाम को लेकर प्रदेश भर में 17 सितंबर से 27 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत बुधवार को प्रवर्तन निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह के साथ विभागीय टीम द्वारा शहर में 18 अलग-अलग जगहों पर प्रतिष्ठानों की जांच की। टीम द्वारा शहर के पुराना बस स्टैंड, शहीद पार्क, हॉस्पिटल चौराहा के आसपास के सभी होटलों, ढाबों और थडियों की जांच की। जांच के दौरान विभाग को 24 घरेलू सिलेंडर व्यावसायिक कार्यों में उपयोग करते हुए मिले जिस पर विभाग ने सभी सिलेंडरों को जब्त कर कलेक्टर न्यायालय में कानूनी कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत की है।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष