West Bengal

एनजेपी स्टेशन पर भूख हड़ताल पर बैठे लोको पायलट

भूख हड़ताल पर बैठे लोको पायलट

सिलीगुड़ी, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा गुरुवार सुबह आठ बजे से शुक्रवार रात आठ बजे तक भूख हड़ताल का आह्वान किया गया है।

एसोसिएशन के एनजेपी शाखा के कर्मचारी भी धरने पर बैठे है। एनजेपी शाखा के सैकड़ों कर्मचरी स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर भूख हड़ताल पर बैठे हुए है।

इस संबंध में एसोसिएशन के एनजेपी शाखा के सह सचिव सुधीर कुमार ने कहा कि लोको पायलटों को भारी दबाव के बीच काम करना पड़ रहा है। मालगाड़ी के पायलटों की बात करें तो उन्हें औसतन 11 घंटे तक काम करना पड़ता है। कभी-कभी तो वे 13 घंटे, 16 घंटे तक ड्यूटी करते हैं। इस वजह से दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं। जिस वजह से 15 सूत्री मांगों के समर्थन में 36 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठे है। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर वृहद आंदोलन की धमकी भी दी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top