Uttar Pradesh

सीएचसी के आयुष्मान कक्ष में लटक रहा ताला

सीएचसी के आयुष्मान कक्ष में लटक रहा ताला

20 दिनों से लोग परेशान, कर्मचारी रहते हैं गायबहमीरपुर, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राठ कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में स्थित आयुष्मान कक्ष में पिछले कई दिनों से ताला लटक रहा है। इसके कारण आयुष्मान कार्ड बनवाने और आयुष्मान योजना से संबंधित अन्य कार्य के लिए आने वाले दर्जनों लोग निराश होकर लौट जा रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च कर लोगों के स्वास्थ्य को सुधारने के उद्देश्य से आयुष्मान योजना चलाई जा रही है, लेकिन राठ में इसके लाभार्थी योजना का लाभ लेने से लगातार वंचित हो रहे हैं।

राठ सीएचसी के आयुष्मान कक्ष में काम के लिए चक्कर काट रहे स्थानीय लोगों ने बताया कि वे बीते कई दिनों से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आ रहे हैं, लेकिन हमेशा कक्ष में ताला लगा मिलता है। राठ कस्बे के कोटबाजार इलाके के निवासी मोहम्मद ताहिर ने बताया कि वह पिछले 15 दिनों से कार्ड बनवाने के लिए आते हैं, लेकिन हर बार आयुष्मान कक्ष बंद ही मिलता है। वहीं, राठ नगर के भटियाना इलाके के निवासी बुजुर्ग बैजनाथ ने कहा कि सरकार द्वारा 70 साल से ऊपर के नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की घोषणा की गई है, लेकिन वह पिछले 20-25 दिनों से कक्ष के बंद होने के कारण कार्ड नहीं बनवा पाए हैं। बैजनाथ ने आरोप लगाया कि सरकार की स्वास्थ्य संबंधी आयुष्मान योजना का राठ में मजाक बना दिया गया है। जब तक ये योजना लोगों तक नहीं पहुंचेगी, तब तक इसका कोई फायदा नहीं होगा। मामले पर राठ सीएचसी के अधीक्षक ने बताया कि आयुष्मान कक्ष में ताला लगाने की समस्या को ध्यान में रखते हुए, नौरंगा सीएचसी के आयुष्मान मित्र को बुधवार से सप्ताह में तीन दिन राठ सीएचसी में ड्यूटी पर भेजा जाएगा। इस कदम से लोगों को जल्द ही आयुष्मान योजना का लाभ मिल सकेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top