Chhattisgarh

पखवाड़े भर से आंगनबाड़ी केंद्र में लटक रहा ताला

तेंदुभाठा आंगनबाड़ी केंद्र।

-तेंदुभाठा में आंगनबाड़ी की छात्रा की कुएं में डूबने से हुई मौत का मामला

धमतरी, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक के ग्राम तेंदुभाठा के आंगनबाड़ी केंद्र की एक बच्ची की मौत की घटना के बाद पखवाड़े भर बाद से आंगनबाड़ी केंद्र में ताला लटक रहा है। पालक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं।

ब्लाक मुख्यालय समीपस्थ ग्राम तेंदुभाठा की आंगनबाड़ी में पढ़ने वाली बालिका सेजल ध्रुव उम्र तीन साल की कुएं में डूबने से मौत हो गई। घटना 23 अक्टूबर की दोपहर डेढ़ बजे की है। महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय मगरलोड की टीम ने कार्यकर्ता, सहायिका, पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों की संयुक्त बैठक कर लिखित बयान दर्ज किया है। ग्रामीणों ने इस घटना के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की लापरवाही को जिम्मेदार माना है। ग्रामीण कार्यकर्ता, सहायिका को पद से बर्खास्त करने के बाद ही आंगनबाड़ी केंद्र में अपने बच्चों को भेजने पर अड़े हुए हैं। घटना के बाद से अब तक केंद्र में ताला लटका हुआ है।

महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना कार्यालय के प्रतिवेदन के आधार पर कार्यकर्ता, सहायिका की लापरवाही सामने आई है। शासकीय प्रक्रिया की तमाम कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की भर्ती नियम प्रक्रिया एवं पद से बर्खास्त करने नियमानुसार शासन की गाइडलाइन का उल्लेख कर घटना को संवेदनशील माना जा रहा है।

उल्लेखनीय हो कि आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों की देखरेख एवं सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी कार्यकर्ता, सहायिका की मानी जाती है। इस घटना के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को पद से बर्खास्त करने की आशंका व्यक्त की जा रही है। मांग करने वालों में पालकगण आसदेव ध्रुव, बिसहत साहू, लोचन साहू, हीरू मरकाम, सरपंच नूतन तुलसी ध्रुव, पंच राम कुमार ध्रुव, सुखांतिन बाई, पुराणिक राम, राजकुमार, हेमलता ध्रुव, ग्रामीण अध्यक्ष चैतराम ध्रुव, सचिव पोखराज, ग्राम पटेल डीलेश्वर साहू, हेमुराम ध्रुव, भुनेश्वर ध्रुव, रोहित ध्रुव, गोविंद ध्रुव, सेवाराम साहू, जीवराखन साहू, फग्गू साहू, नारद ध्रुव, पोखन साहू, टोमन प्रकाश साहू, अंजोरी राम साहू शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top