Uttrakhand

गंगा घाटों पर जल नहीं आने पर स्थानीय लाेगाें ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शन करते लोग

हरिद्वार, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील सेठी ने स्थानीय निवासियों एवं तीर्थ पुरोहितों की उपस्थिति में सर्वानंद घाट पर यूपी सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्हाेंने उत्तरी हरिद्वार से हरकी पौड़ी तक गंगा घाटों पर पर्याप्त जल प्रवाह नहीं हाेने पर आक्राेश व्यक्त किया और जल्द जल प्रवाह सुचारू करने की मांग उठाई। उन्हाेंने मुख्य सचिव सहित हरिद्वार जिला अधिकारी को भी पत्र लिखकर यूपी सिंचाई विभाग के गैर जिम्मेदार अधिकारियों की शिकायत की।

इस अवसर पर सुनील सेठी ने कहा कि विभाग की उदासीनता के चलते गंगाजी में डुबकी लगाने लायक जल भी न होने के कारण तीर्थयात्री श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। वहीं गंगा जी में खुले आम घोड़े, भैंसों द्वारा की गई गंदगी की निकासी नहीं होने होने से गंगा जी को प्रदूषित किया जा रहा है साथ ही जल प्रवाह की समुचित धारा प्रवाह को बाधित किया जा रहा है।

तीर्थ पुरहित राजू जोशी एवं पंडित मोहन लाल गौड़ ने बताया कि उत्तरी हरिद्वार श्मशान घाट, सर्वानंद घाट, जयराम घाट भीमगोड़ा से लेकर हरकी पौड़ी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु स्नान करने जाते हैं। उन्हीं घाटों पर ये स्थिति है कि आमजन मानस तीर्थयात्री की भावनाओं के साथ कुठाराघात हो रहा है, जिससे उनकी भावनाओं पर श्रद्धा पर ठेस लग रही है। ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों पर जो गंगा संरक्षण की जिम्मेदारी संभालते हैं जिन्हें सरकारों से गंगा जी के नाम अनुदान मिलता है। समुचित व्यवस्था के लिए उन पर कार्यवाही की जाए और समुचित साफ व्यवस्था के साथ श्रद्धालुओं को जल मिले ऐसी कार्यवाही जिला अधिकारी द्वारा की जाए।

समाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र कश्यप एवं पंडित महेश चन्द ने कहा कि पिछले 6 माह से उत्तरी हरिद्वार के तमाम घाटों पर जल नहीं आ रहा, जिसकी जिम्मेदारी सिंचाई विभाग की है, किन कारणों से जल की अविरल धारा को रोका जा रहा है उस पर जिम्मेदार विभाग को स्पष्टीकरण देना चाहिए। करोड़ों भक्तों की आस्था के साथ जो खिलवाड़ किया जा रहा है। जल्द से जल्द अविरल धारा को सुचारू किया जाए अन्यथा कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।

रोष जताने वालो में मुख्य रूप से रवि बांगा, राकेश सिंह, बंटी प्रकाश,अनिल कोरी, पंकज माटा, भूदेव शर्मा, राकेश सिंह, नंदकिशोर पांडे, पवन पांडे, सोनू चौधरी, सुनील मनोचा, सचिन अग्रवाल, पंकज शर्मा, एसएन शर्मा, एसएन तिवारी, राहुल अरोड़ा, पंकज शर्मा, पवन पंडित, मुकेश अग्रवाल, राहुल शर्मा उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top